फरीदाबाद, अप्रैल 20 -- फरीदाबाद। सेक्टर 21ए स्थित सेन्ट्रल पार्क में मॉर्निंग वॉकर ग्रुप के तत्वावधान में एक सकारात्मक और मेलजोल बढ़ाने वाला कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य आपसी भाईचारा बढ़ाना, सामाजिक समरसता को प्रोत्साहित करना और लोगों को एक साथ जोड़ना रहा।कार्यक्रम की शुरुआत मॉर्निंग वॉकर ग्रुप के सदस्यों ने सामूहिक सहयोग से की। कार्यक्रम में नीति सहगल, अनिता गुप्ता, मंजू गर्ग, एकता चावलाने सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने बताया कि शुरुआत में कुछ ही लोग ग्रुप से जुड़े थे, लेकिन सामूहिक व्यायाम, खुलकर बातचीत और सामाजिक विषयों पर संवाद जैसी गतिविधियों के चलते धीरे-धीरे लोग जुड़ते गए। समूह का उद्देश्य सिर्फ शारीरिक व्यायाम ही नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाना है। कार्यक्रम में तय किया गया है कि ऐसे कार्यक्...