बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर के निर्देश पर लाइन लॉस को कम करने के लिए टीम लगातार मॉर्निंग और नाइट रेड कर बिजली चोरी पकड़ रही हैं। अब औरंगाबाद में टीम ने 30 घरों में करीब 40 किलोवाट तक की बिजली चोरी पकड़ी है। टीम ने इन सभी के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। औरंगाबाद शहर में एक्सईएन सुप्रीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने मॉर्निंग रेड कर बिजली चोरी पकड़ी। यहां सीधे केबिल डालकर, मीटर से पहले कट समेत विभिन्न तरीके से बिजली चोरी की जा रही थी। टीम ने 30 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। बिजली चोरी के मामले में इन सभी के खिलाफ हाइडिल कॉलोनी स्थित बिजली थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। चेकिंग के दौरान टीम में एसडीओ कुलदीप सिंह और एसडीओ विनेश सिंह मौजूद रहे। चीफ इंजीनियर संजीव कुमार कुमार ने बताया कि टीम लगातार...