गाजीपुर, मार्च 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर में बिजली विभाग ने गुरुवार को बृहद मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। जिसमें बिजली चोरी करने पर 15 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। साथ ही करीब सात लाख बकाया की वसूली की गई। वहीं 14 लाख बकाया होने पर 56 घरों की बिजली काटी गई। इसके अलावा शहर में ही एक घर से 37 अवैध बिजली मीटर जब्त किया गया। अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार, एसडीओ नगर सुधीर कुमार के साथ ही एसडीओ मुहम्दाबाद, तीन जेई, विजिलेंस टीम एवं अन्य कर्मचारी ने शहर के मिश्र बाजार, लाल दरवाजा, रजदेपुर समेत दर्जनों मुहल्लों में विभाग की चार टीमों ने सुबह छह से 10 बजे तक लगातार चेकिंग किया। जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान अधिकारियों ने शहर के एक-एक घरों की चेकिंग की। इस चेकिंग अभियान की जानकारी होते ही सब लोग अपने-अपने घरों के कटिया कनेक...