गाजीपुर, मई 16 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। भीषण गर्मी में बिजली की मांग बेतहासा बढ़ी है तो लो वोल्टेज और कटौती की समस्या भी होने लगी है। इसी को देखते हुए बिजली विभाग मार्निंग रेड डालकर बिजली चोरी पकड़ने में जुटा है। शुक्रवार को विजिलेंस और बिजली विभाग की टीम ने चंपिया बाग, टाऊन हाल, नखास, नूरुदीनपुरा में छापेमारी कर 13 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति सही रखने के लिए गुरुवार को कामर्शियल डायरेक्टर ने मातहतों को सख्त निर्देश दिया था कि बिजली चोरी रोके। इसको लेकर नगर क्षेत्र में विजिलेंस एवं विभागीय टीम ने कटियामार के खिलाफ भोर में मोहल्ला चंपिया बाग,टाऊन हाल, नखास,नूरुदीनपुरा में रेड डाला था। इसमें मौके पर कुल 13 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया। सभी के खिलाफ विजिलेंस...