फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- हाई लाइन लॉस क्षेत्रों में बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत विभाग का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पिछले दो दिनों के दौरान विद्युत विभाग की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर मॉर्निंग रेड के दौरान 10 घरों में बिजली चोरी होते हुए पकड़ ली। यह सभी उपभोक्ता मीटर से अतिरिक्त केबल डालकर बिजली की चोरी कर रहे थे। अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर यह कार्रवाई विजीलेंस टीम के अलावा पुलिस की देखरेख में की गई। सभी के खिलाफ विभागीय थाने में अभियोग पंजीकृत करा दिया। अधीक्षण अभियंता मागेंद्र कुमार ने बताया कि आसफाबाद विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत अजमेरी गेट फीडर पर मॉर्निंग रेड के दौरान पांच घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ी। इसके अलावा विद्युत उपकेंद्र सुहागनगर के अंतर्गत सुहागनगर, नगला भाऊ, रहना, जैननगर सिटी वन, हिमायूंपुर क्षेत्रों में चलाए गए...