फिरोजाबाद, फरवरी 22 -- विद्युत उपकेंद्र लेबर कॉलोनी के अंतर्गत शुक्रवार को विद्युत टीम ने विभिन्न स्थानों पर मॉर्निंग रेड करते हुए तीन घरों पर बिजली की चोरी पकड़ ली। सभी बिजली चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए उपखंड अधिकारी दशरथ सिंह ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत मौहल्ला कस्सावान एवं कुरैशियान सुबह के समय की गई छापामारी के दौरान तीन घरों पर बिजली की चोरी पकड़ी गई है। अभियान चलते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। अभियान संपन्न होने के बाद देर शाम को सभी बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...