फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- बिजली चोरों के खिलाफ चलाए अभियान के तहत गुरुवार को आसफाबाद विद्युत उपखंड के तहत मोहल्ला अजमेरी गेट पर मॉर्निंग रेड के दौरान तीन घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ी गई। यह सभी लोग मीटर से अतिरिक्त केबल डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। सभी के खिलाफ विभागीय थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। अधीक्षण अभियंता शहरी क्षेत्र मागेंद्र कुमार ने बताया कि हाईलाइन लोस क्षेत्र अजमेरी गेट पर सुबह चलाए गए अभियान के तहत तीन घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ी गई। यह सभी उपभोक्ता मीटर से अतिरिक्त केबल डालकर बिजली चोरी को अंजाम दे रहे थे। अभियान संपन्न होने के बाद सभी के खिलाफ विभागीय थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...