देवरिया, जून 11 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत विभाग के अधिकारी व विजिलेंस टीम ने बुधवार को बैतालपु क्षेत्र में मार्निंग रेड अभियान चलाकर चेकिंग की। जिसमें अधिक बिल बकाया होने के कारण 49 लोगों को कनेक्शन काट दिया गया। वहीं विद्युत चोरी के मामले में पांच उपभोक्ताओं को पकड़ा गया है। विद्युत वितरण खंड गौरीबाजार के कर अधिशासी अभियंता ऋषिकेश सिंह यादव के नेतृत्व में बैतालपुर उपकेंद्र के दर्जनों गांवों में बुधवार को बिजली विभाग की विभागीय एवं विजिलेंस टीम ने सुबह 09 बजे से 02 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 205 उपभोक्ताओं की बिजली चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पांच उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए। वहीं अधिक बिल बकाया होने के कारण 49 घरों का कनेक्शन काट दिया गया, इनपर 20.3 लाख का बिजली बिल बकाया है। जबकि चेकिंग के दौरान 7.5 लाख बकाया...