देवरिया, जून 15 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान टीम। एसडीओ व अवर अभियंता की संयुक्त टीम ने शनिवार को बिजली चोरी, बिल बकाया के खिलाफ शनिवार को सुबह सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 36 घरों का जहां कनेक्शन कटा वहीं बिजली चोरी र रहे पांच उपभोक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। विद्युत वितरण केंद्र सलेमपुर के एसडीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में बिजली चोरी, बिल बकाया के खिलाफ उपनगर के सुगही वार्ड नंबर 12 व टीचर कॉलोनी वार्ड में बिजली विभाग के जेई एवं लाइनमैन सुबह 7 बजे से 11 बजे तक सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें दोनों वार्डो के 150 उपभोक्ताओं की बिजली चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पांच लोग चोरी से बिजली जलाते पाए गए। जहां जेई ने बिजली चोरी करते पाए गए पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराई। वहीं अधिक बिल बकाया होने पर 36 उपभोक्ताओं के घरों का कनेक्शन विच्छ...