देवरिया, अक्टूबर 12 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। एसपी के निर्देश पर रविवार की सुबह पूरे जिले में मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान चला। इसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में जांच की गई। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों चेकिंग की गयी। साथ ही आम लोगों से संवाद कर सुरक्षा का भरोसा दिया गया। पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देश पर सुबह 5 बजे से यह मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान चला। मार्निंग वॉकर अभियान का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता के तहत आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर उनमें विश्वास व सुरक्षा की भावना भरना, छोटे-मोटे विवादों को पुलिस अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्तर पर सुलझाना व विशेषकर मित्र पुलिसिंग की भावना जागृत करना रहा । इसके साथ ही चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की जांच की गई। जिले कुल 15 स्थानों पर चेकिंग करते हुए 347 व्यक्त...