गिरडीह, अप्रैल 8 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मॉर्निंग कोर्ट नहीं होने का मुद्दा गरमा गया है। अधिवक्ताओं में इसको लेकर खासी नाराजगी है। इसी कड़ी में सोमवार को अधिवक्ताओं ने एक दिन की हड़ताल की। अधिवक्ताओं ने पेन डाउन हड़ताल कर मॉर्निंग कोर्ट बहाल करने की मांग की। हड़ताल के दौरान व्यवहार न्यायालय के लगभग अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया। अधिवक्ताओं के पेन डाउन हड़ताल के कारण लगभग दो हजार से अधिक लंबित केस की सुनवाई अदालत में नहीं हो सकी। वहीं जेल में बंद आरोपितों की जमानत याचिका पर भी सुनवाई नहीं हुई। साथ ही न्यायालय में कोई आवेदन दाखिल नहीं किया गया। हालांकि कुछ अधिवक्ताओं ने हड़ताल का विरोध करते हुए न्यायालय में उपस्थित होकर कार्य किया है। जिला अधिवक्ता संघ उन अधिवक्ताओं को चिह्नित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की तैयारी में है। संघ के नि...