कोडरमा, मई 9 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र के सोनापट्टी गली में गुरुवार की सुबह एक महिला से चेन स्नैचिंग का एक मामला प्रकाश में आया है। अपराधियों द्वारा मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला के गले से सोने का चेन छीन लिया गया। मामले को लेकर पीड़िता अनिता देवी(पति सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता) ने तिलैया थाना में लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि हर दिन की भांति गुरुवार को वह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। वॉक करने के बाद जब वे वापस अपने घर आ रही थीं कि इसी बीच घर के नजदीक सुबह करीब 7 बजे सोनापट्टी गली में बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्ति पीछे से आए और मेरे गले से सोने का चेन छीन लिया। उन्होंने बताया कि जैसे ही उनलोगों ने मेरा चेन छीना मैंने खूब शोर शराबा किया, किन्तु वहां आसपास कोई भी व्यक्ति नहीं था। मैंने उनका पीछा करन...