संवाददाता, दिसम्बर 4 -- यूपी के कानपुर में मंगलवार को एक सिपाही ने खुदकुशी कर ली। सिपाही का शव अभी पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में ही था, उधर पत्नी मृतक आश्रित कोटे में नौकरी मांगने पुलिस कमिश्नरेट पहुंच गई। ऐसे शोक के वक्त में उसे ऑफिस में देखकर अधिकारी भी हैरत में पड़ गए। उसे सांत्वना दी। निर्धारित प्रपत्रों में आवेदन करने की सलाह देकर भेज दिया गया। कमिश्नरेट से पोस्टमार्टम हाउस तक लोग इसकी चर्चा करते रहे। कई लोगों का यह भी कहना था कि हो सकता है इसके पीछे पत्नी की कोई मजबूरी रही हो। हालात कुछ ऐसे हों कि पति के जाते ही उसे अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी हो। मथुरा के रहने वाले 30 वर्षीय कांस्टेबल कानपुर में पीआरवी में तैनात थे। वह कल्याणपुर क्षेत्र में पत्नी और जुड़वां बेटों के साथ रहते थे। 30 नवंबर को पत्नी के मायके में शादी समारो...