नई दिल्ली, जुलाई 1 -- ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज के स्टॉक को 'अंडरवेट' में डाउनग्रेड किया है। हालांकि, उसने टार्गेट प्राइस Rs.8,696 से बढ़ाकर Rs.11,563 कर दिया। इसका कारण इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) बिजनेस में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और सरकारी प्रोत्साहनों के समाप्त होने को बताया गया। ब्रोकरेज ने चेतावनी दी कि FY25-27 में डिक्सन की कोर EMS कमाई में 46% गिरावट आ सकती है, और FY27-30 तक यह 18% और घट सकती है।डिक्सन का मोटोरोला पर निर्भरता डिक्सन का सबसे बड़ा ग्राहक मोटोरोला है। यह कंपनी के मोबाइल फोन रेवेन्यू का 72% हिस्सा है, अब अपनी सप्लाई चेन को अन्य कंपनियों जैसे कार्बन में शिफ्ट कर रहा है। पहले डिक्सन मोटोरोला का 100% उत्पादन करता था, लेकिन अब प्रतिस्पर्धा बढ़ने से यह हिस्सेदारी घटकर 75% रह गई ...