नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- Sensex 2025 target: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने टेंशन वाली रिपोर्ट जारी की है। मॉर्गन स्टेनली ने बीएसई सेंसेक्स के लिए अपने टारगेट को रिवाइज कर 82,000 कर दिया है, जो 93,000 से कम है। यह दिसंबर 2025 तक 9% की संभावित बढ़ोतरी को दिखाता है। दरअसल, इससे पहले ब्रोकरेज फर्म ने उम्मीद जताई थी कि इस साल के अंत तक सेंसेक्स 93,000 के स्तर पर पहुंच जाएगा। ब्रोकरेज फर्म ने सेंसेक्स के टारगेट में कटौती का श्रेय अमेरिका द्वारा लगाए गए हाई टैरिफ और वैश्विक आर्थिक विकास पर उनके संभावित प्रभाव को दिया है।क्या है डिटेल मॉर्गन स्टेनली के एनालिस्ट रिधम देसाई और नयंत पारेख ने रिपोर्ट में कहा, "हमने अपने इनकम अनुमानों में लगभग 13% की कटौती की है, और हमारा दिसंबर 2025 का सेंसेक्स लक्ष्य 12%...