नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- LG Electronics share price: वैसे तो एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के सितंबर तिमाही के नतीजे सुस्त रहे लेकिन ब्रोकरेज इसके फ्यूचर को लेकर कॉन्फिडेंट हैं। कई ब्रोकरेज फर्मों की ओर से इस कंपनी के शेयर के लिए तेजी के संकेत दिए गए हैं। यही वजह है कि शेयर को खरीदने के लिए निवेशकों की होड़ मची हुई है। दरअसल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में बुधवार को 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 1690 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। शेयर का ऑल टाइम हाई 1,736.40 रुपये है। शेयर की यह कीमत लिस्टिंग के दिन थी। क्या कहते हैं ब्रोकरेज? मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वैश्विक ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर पर 'ओवरवेट' रेटिंग देते हुए Rs.1864 प्रति शेयर का टारगेट निर्धारित किया है। ब्रोकरेज ने इस कंपनी को भार...