पीलीभीत, मई 25 -- पीलीभीत, संवाददाता। उप्र के सांस्कृतिक परिदृश्य को सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। बिरजू महाराज कत्थक संस्थान राज्य के सभी जिलों में सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन कत्थक कार्यशालाओं का आयोजन करेगा। इसी कड़ी में, गोस्वामीज मॉम्स प्राइड स्कूल में कत्थक कार्यशाला शुरू हुई है। यह 31 मई तक चलेगी। कार्यशाला का शुभारंभ सरस्वती पूजा समारोह के साथ किया गया। छात्राओं ने मां सरस्वती की पूजा की और उनसे ज्ञान तथा कला की प्राप्ति की प्रार्थना की। इस पूजा के माध्यम से छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक अभिव्यक्ति को और भी विकसित करने की कामना की। सरस्वती पूजा के बाद कुमार कांत लाहिड़ी ने छात्राओं को कत्थक की विभिन्न तकनीकों और मुद्राओं का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कथक की मूल बातों से लेकर उन्नत तकनीकों तक का प्रशिक्षण दिय...