बोकारो, मई 15 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) शमशेर आलम व प्रणेश सोलामन, सदस्य बरकत अली व इकरारूल हसन बुधवार को बोकारो जिले के दौरे पर पहुंचे। आयोग ने बीते 8 मई को जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत पेंक नारायणपुर में एक व्यक्ति के पीट-पीटकर मार डालने के मामले की जांच। साथ ही मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से भी मुलाकात की। आयोग के उपाध्यक्ष व दो सदस्य ने बोकारो परिसदन में उपायुक्त विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, एसी मो. मुमताज अंसारी, एसडीपीओ बीएन सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विस्तार से पेंक नारायण घटनाक्रम मामले में अब तक जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में डीसी व एसपी से जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में अब त...