जहानाबाद, दिसम्बर 16 -- नेताओं ने आरोप लगाया कि मोहम्मद अतहर हुसैन की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई विधानसभा में शपथ ग्रहण की संपूर्ण प्रक्रिया भी पूरा नहीं हुआ था कि पूरे बिहार में बुलडोजर राज खुलकर सामने आने लगा जहानाबाद, नगर संवाददाता। मॉब लीचिंग में मारे गए मोहम्मद अतहर हुसैन के परिजनों को सुरक्षा, आरोपितों पर कार्रवाई और 25 लाख रुपए मुआवजा की मांग को लेकर माले कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला। मार्च में शामिल नेताओं ने कहा कि नवादा जिला के रोह थाना अंतर्गत भट्ठा गांव में भाजपा और सता संरक्षित सांप्रदायिक हिंसा फैलाने वालों ने कपड़ा की फेरी कर बेचने वाले मोहम्मद अतहर हुसैन की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। अरवल मोड पर सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा बिहार में शांति की बात करने वाली सरकार की ढपोर...