मुंबई, नवम्बर 18 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज देर शाम पालघर के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता काशीनाथ चौधरी को पार्टी में शामिल करने के अपने फैसले पर रोक लगा दी है। काशीनाथ चौधरी पर 2020 में दो हिंदू साधुओं की मॉब लिंचिंग में शामिल होने का आरोप है। यह फैसला पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा की गई आलोचना और तीखी प्रतिक्रिया के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच असहमति के स्वरों के बाद लिया। भाजपा के इस कदम को स्थानीय निकाय चुनावों से पहले पालघर जिले में पार्टी की संगठनात्मक ताकत बढ़ाने के तौर पर देखा जा रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने आज शाम एक निर्देश जारी कर इस कदम पर रोक लगा दी। उन्होंने एक बयान में कहा, "मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए चौधरी को पार्टी में शामिल करने पर रोक लगा दी गई है।" इससे पहले ...