हल्द्वानी, नवम्बर 4 -- लालकुआं। संवाददाता इंकलाबी मजदूर केन्द्र एवं प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं के विरोध में राष्ट्रपति और राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। मंगलवार को तहसील के माध्यम से भेजे ज्ञापन में कहा कि ताजा मामला रामनगर में सामने आया था। जहां सभी दस्तावेज होने के बाद भी मांस ले जा रहे व्यक्ति से हिंसा की गई। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया गया। हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी ऐसे मामले सामने आए हैं। ज्ञापन भेजने वालों में पंकज, बाबूलाल, मुकेश, अखिलेश, पुष्पा एवं बिंदु आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...