गया, दिसम्बर 22 -- भीड़ हिंसा के विरोध में सोमवार को भाकपा माले और अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन अर्थात ऐपवा के द्वारा शेरघाटी में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। लाल झंडे के साथ सड़क पर उतरी महिलाओं ने बिहार में बुलडोजर का भय दिखाकर गरीबों को उजाड़े जाने के मामले का भी पुरजोर विरोध किया। स्थानीय इंदिरा नगर से निकाला गया यह मार्च रींग रोड से गुजरकर नई बाजार पहुंचा फिर शुमाली मुहल्ला और गोलाबाजार होते हुए जय प्रकाश चौक पहुंच गया। मार्च का नेतृत्व कर रही शीला वर्मा ने कहा कि जिस तरह अल्पसंख्यक महिला का पटना में नकाब खींचा गया, वह शर्मनाक है। उन्होंने नवादा के भीड़ हिंसा को लेकर भी सरकार को घेरा और बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की। मार्च का नेतृत्व करने वालों में रामलखन प्रसाद, ननकी देवी, युगेश्वरी देवी, कारी देवी, रीना देवी, मो...