मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- तीन दिन पूर्व मीरापुर बस स्टैंड के समीप बस की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए थे। जिसके बाद गुस्साई भीड़ में बस चला रहे परिचालक की जमकर पिटाई की थी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल परिचालक की उपचार के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गयी। मृतक के पुत्र ने सात लोगों को नामजद व 15-20 अज्ञात युवकों पर अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। सोमवार की देर शाम मीरापुर में बस स्टैंड के समीप मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही मुजफ्फरनगर-बहसूमा मार्ग की एक प्राइवेट बस के ब्रेक फेल हो गए थे जिस कारण अनियंत्रित हुई बस की टक्कर लगने से मीरापुर के मौहल्ला कमलियान निवासी बाइक सवार दो युवक शाहआलम पुत्र साबिर व सावेज पुत्र इसराइल घायल हो गए थे।दुर्घटना के समय बस को परिचालक मुकेश पुत्र ...