एटा, अगस्त 1 -- 10 और 16 वर्ष के छात्र-छात्राओं को टिटनेस और डिप्थीरिया का टीकाकरण अभियान शुक्रवार को प्रेमनगर स्थित एमजी कान्वेंट स्कूल में बच्चों का टीकाकरण कराकर शुरू हुआ। प्रभारी सीएमओ डा. रामसिंह ने अभियान की शुरूआत फीता काटकर की। शुक्रवार को अभियान का शुभारंभ करने के बाद प्रभारी सीएमओ डा. रामसिंह ने बताया कि मई, जून माह में टिटनेस, डिप्थीरिया का टीका लगाने से वंचित रह गए 10 और 16 वर्ष के छात्र-छात्राओं का टीकाकरण कराया जाएगा। एक से 31 अगस्त तक जनपद में अभियान चलाया जाएगा। इससे पूर्व में टीकाकरण से वंचित रह गए बच्चों को मॉक-अप-राउण्ड में टीका लगाकर बीमारियों से सुरक्षित किया जाएगा। अप्रैल, मई माह में चलाए गए टीडी अभियान में टीका लगवाने से वंचित रह गए 10 और 16 वर्ष के किशोर-किशोरियों को इस बार टीका लगाया जाएगा। टीडी-10 के लिए 2175 और ...