बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- मॉप अप राउंड : छूटे हुए बच्चों को खसरा का टीका लगाने के लिए चलेगा विशेष अभियान जिला के 9225 बच्चों ने नहीं ली है खसरा से बचाव की वैक्सीन 17 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलाया जा रहा मॉप अप राउंड नए छूटे बच्चों को भी खोजकर लगाया जाएगा एमआर टीका खसरा से बचाव के लिए बच्चों को लगायी जाती है 2 डोज पहली सूई नौ माह पर तो दूसरी बूस्टर डोज 16 से 24 माह के बीच फोटो : डीआईओ : बिहारशरीफ में टीकाकरण अभियान की जानकारी लेते जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र चौधरी व अन्य। फाइल फोटो बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला के नौ हजार 225 बच्चों ने खसरा से बचाव की वैक्सीन नहीं ली है। उन बच्चों को खसरा का डोज देने के लिए 17 नवंबर से दो दिसंबर तक विशेष अभियान मॉप अप राउंड चलाया जा रहा है। इसके साथ ही नए छूटे बच्चों को भी खोजकर एमआर (मिजल्स रुबेला)...