मुरादाबाद, फरवरी 14 -- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का मॉपअप राउंड शुक्रवार को आयोजित किया गया। इसमें भी कई बच्चे दवा खाने से छूट गए। इस बार जनपद में साढ़े अठारह लाख बच्चों को अल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य था। दस फरवरी को उन्नीस साल तक के दस लाख बच्चों ने पेट के कीड़े मारने की दवा अल्बेंडाजोल खाई। मॉपअप राउंड में पांच लाख बच्चों ने दवा खाई। डीसीपीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों से बच्चों को खिलाने के बाद शेष रह गई दवा का ब्योरा मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...