अयोध्या, अगस्त 30 -- कुमारगंज,संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शनिवार को एक अत्याधुनिक रियल-टाइम एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन की स्थापना की गई। इसका उद्घाटन कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा किया गया। यह स्टेशन विश्वविद्यालय परिसर में रणनीतिक रूप से स्थापित किया गया है। क्षेत्रीय स्तर पर वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाला अपनी तरह का पहला उच्च क्षमता युक्त अनुसंधान आधारित केंद्र है। इसकी मदद से वातावरण में मौजूद प्रमुख प्रदूषकों जैसे नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड तथा तापमान, आर्द्रता, वर्षा, हवा की गति और दिशा जैसी जलवायु-संबंधी सूचनाएं रियल टाइम में रिकॉर्ड और विश्लेषित की जा सकेंगी। इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इस मॉनीट...