हरिद्वार, जनवरी 30 -- वन विभाग की टीम ने मॉनिटर लिजर्ड के अंगों के साथ वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चार नग (मॉनिटर लिजर्ड के अंग) बरामद हुए हैं। छिपकली जैसे दिखने वाले इस जीव के अंगों का इस्तेमाल शारीरिक ताकत बढ़ाने के साथ तंत्र-मंत्र, जादू-टोना और टोटके में होता है। मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने बस स्टैंड के पास से वन्य जीव तस्कर को गोह के अंगों के साथ गिरफ्तार किया है। हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार बस स्टैंड के पास से गौरव शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा निवासी रुड़की को चार नग मॉनिटर लिजर्ड के साथ पकड़ा है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...