बिहारशरीफ, नवम्बर 30 -- मॉनिटरिंग सेल की बैठक में कई प्रस्ताव पारित जिला जज ने दी सख्त हिदायत, न्यायालय की सुरक्षा में न बरतें लापरवाही शेखपुरा, निज सम्वाददाता। जिला न्यायालय के सभागार में शनिवार को डिस्ट्रिक्ट लीगल मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार तिवारी ने की। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार तिवारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अदालत परिसर की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रवेश एवं निकास द्वार पर निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा कि न्यायालय से भेजे गए सभी आदेशों का पालन समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए और थाना प्रभारियों द्वारा जमानत मामलों से संबंधित केस डायरी समय पर उपलब्ध कराई जाए। ताकि, मामलों का शीघ्र निस्ता...