बक्सर, मई 11 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हमारे संवाददाता। शहर के कलेक्ट्रेट रोड़ में मॉनिंग वॉक पर निकली एक महिला के गले से उचक्कों ने चेन छीन ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदर्शनगर निवासी उपेंद्रनाथ सिंह की पत्नी माया देवी हर दिन की तरह मॉनिंग वॉक पर निकली थी। इसी दौरान कलेक्ट्रेट रोड स्थित इंडियन बैंक के पास पहुंची, वैसे ही बाइक सवार दो उचक्कों ने उन्हें निशाना बनाया। उनके गले से सोने की चेन छीन ली और भाग निकले। माया देवी ने 112 पुलिस सहायता नंबर पर कॉल कर सूचना दी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। साथ ही, पीड़िता ने नगर थाने में लिखित आवेदन भी दिया है। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी शुभम आर्य स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे जहां...