बोकारो, अप्रैल 29 -- बोकारो जिले के किसानों को अब सरकारी बीज के आने के इंतजार में बुआई में देरी नहीं करनी पड़ेगी। किसान इस बार सही समय पर धान की रोपाई कर सकेंगे। इसके लिए विभाग ने अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है। विभाग की ओर से जून में आने वाले मानसून से पहले कृषको के बीच समय पर बीज पहुंचाने की कवायद कर रही है। खरीफ फसल के लिए विभाग की ओर से इस बार करीब एक माह पहले ही बिज आपूर्ति के लिए आवश्यकतानुसार मांग की गई है। इसस मई के महिने में ही आवंटन प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। जिससे किसानों के पास तय समय तक बीज उपलब्ध हो सकेंगे। जिला कृषि पदाधिकारी मो शाहिद ने कहा कि किसानों को तय समय से पहले ही मिलेंगे। 33 हजार हेक्टेयर में होता है अच्छादन जिले भर में 33 हजार हेक्टेयर में धान अच्छादन किया जाता है। वहीं मक्का के अच्छादन का लक्ष्य 9620 हेक्ट...