नई दिल्ली, जून 24 -- आज दिल्ली में एक नया रिकोर्ड बनने जा रहा है। यहां मॉनसून कभी भी दस्तक दे सकता है ऐसे में इससे पहले पहले ही सभी गड्ढों को जल्द से जल्द भरने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज एक दिन में 3200 गड्ढे भरने का टारगेट तय किया गया है। दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे से गड्ढे भरने का काम शुरू हो गया है और आज शाम तक सभी गड्ढे भर दिए जाएंगे। वह खुद मौके पर पहुंच कर काम का जायजा लेते नजर आए। प्रवेश वर्मा ने कहा, हमारी प्रतिबद्धता दिल्ली के लोगों को अच्छी सड़कें देने की है। हमने एक दिन में 3400 गड्ढे भरने का बीड़ा उठाया है और सुबह 11 बजे तक हमने उनमें से 50 फीसदी भर दिए हैं। हम शाम तक सभी गड्ढे भर देंगे। एक गड्ढा भरने में 20 मिनट लगते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्...