हाथरस, मई 26 -- फोटो:30-शहर के आगरा रोड स्थित मुख्य डाकघर के बाहर सोमवार को पड़ी सिल्ट। फोटो:31-शहर के आगरा रोड स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाहर सोमवार को पड़ी सिल्ट। -शहर के आगरा रोड स्थित सीएमओ ऑफिस के बाहर पड़ी सिल्ट बनी मुसीबत -तालाब चौराहा से डाकखाने वाली गली के बाहर तक जगह-जगह पड़ी है सिल्ट हाथरस। मॉनसून सिर पर आ गया है, लेकिन न तो शहर के अधिकांश बड़े-छोटे नालों की सफाई हुई और जिन नालों की सफाई हो गई उनसे निकली सिल्ट को सड़क से उठवाया गया है। जिसके चलते सड़क पर जगह-जगह पड़ी सिल्ट के बारिश में फिर से नाले में जाने की संभावना है। शहर के आगरा रोड पर भी कई दिन पहले नगर पालिका परिषद द्वारा अभियान चलाकर नाले की सफाई कराई गई थी। लेकिन अभीतक नाले से निकली सिल्ट को नहीं उठवाया गया। जो अब लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। बता दें क...