नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- देश के विभिन्न हिस्सों से मॉनसून विदा लेने की तैयारी में है। इससे पहले अगले कुछ दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान की स्थिति बनी रहेगी। बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 20 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, जिसमें कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी भारत में अगले 5-6 दिनों तक 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश की संभावना है, जिसमें उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश हो सकती है। यह भी पढ़ें- यूपी के इन जिलों में आज बहुत भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी दक्षिण और पश्चिम भारत में भी मौसम सक्रिय रहेगा। दक्षिण भारत के केर...