रायपुर, जून 23 -- रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने माओवादियों को कड़ा संदेश देते हुए ऐलान किया कि इस बार मॉनसून में भी नक्सल विरोधी अभियान रुकने वाला नहीं है। 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने का लक्ष्य रखते हुए शाह ने साफ कहा कि माओवादियों से कोई बातचीत नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने नवा रायपुर अटल नगर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब (CFSL) की आधारशिला रखी, जो देश की न्याय व्यवस्था को और मजबूत करेगी।'मॉनसून में भी माओवादियों पर प्रहार' अमित शाह ने रविवार को रायपुर में कहा, 'इस बार मॉनसून में माओवादियों को आराम नहीं मिलेगा। हम 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने के अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।' उन्होंने बताया कि पिछले साल जनवरी से अब तक छत्तीसगढ़ में 400 से ज्यादा...