दिल्ली, जून 22 -- देश की राजदामी दिल्ली में भी मॉनसून फुल सक्रिय है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 50 की स्पीड से हवाएं चलेंगी तो वहीं हल्की से मध्य बारिश भी होगी। गरज-चमक का भी खेल साथ-साथ चलेगा। मौसम विभाग की अपडेट पर नजर डालें तो 23 जून से 27 जून तक दिल्ली में बादल छाने के साथ बारिश की भी आशंका जताई गई है। आइए नजर डालते हैं दिल्ली के मौसम पर।आज और कल बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने बताया कि आज यानी रविवार को दिनभर आसमान में बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 50 की स्पीड से हवाएं चलेंगी तो वहीं तापमान भी हल्का कम रहेगा। सोमवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा। 22 और 23 जून को अधिकतम तापमान 37 तो वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक जाएगा।जारी रहेगा बारिश का दौर 24 जून से 27 जून तक के ...