गुमला, जून 18 -- गुमला प्रतिनिधि । जिले में मौसम के उतार-चढ़ाव और मूसलाधार बारिश के बाद स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। बुखार,सर्दी-खांसी, दस्त और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए जिले का सिविल सर्जन कार्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है। सदर अस्पताल के 100-बेड वाले वार्ड में फिलहाल 250 के करीब बेड लगाए गए हैं। जो सभी दिन भर फुल रहते हैं। ओपीडी में प्रतिदिन करीब पांच सौ मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। जिनमें से 10-12 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है। अस्पताल प्रबंधन लगातार अतिरिक्त बेड उपलब्ध कराने की कवायद में जुटा हुआ है,लेकिन जगह की कमी अभी भी चुनौती बनी हुई है। सीएस डॉ.नवल कुमार ने बताया कि मौसम अचानक बदलने पर शरीर नई परिस्थितियों को तुरंत स्वीकार नहीं कर पाता।...