नई दिल्ली, जुलाई 2 -- बारिश के मौसम में रेगुलर सैंडल और स्लीपर जल्दी खराब हो जाते हैं। ऑफिस जाना हो या कॉलेज या कभी मार्केट जाना हो, बारिश कभी भी शुरू हो सकती है। साथ ही बरसात में रास्तों पर पानी जमा होता है, जिसकी वजह से रेगुलर फुटवियर गंदे और खराब होने लगते हैं। आज हम आप सभी के लिए रेनी फुटवियर के कुछ बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। इन फुटवियर को वाटरप्रूफ मटेरियल से तैयार किया गया है, जिससे वे पानी में खराब नहीं होते और आपके पैरों को कंफर्टेबल महसूस होता है। इसके साथ ही ये स्लीप नहीं करते। तो आइए आज हमारे साथ डिस्काउंटेड प्राइस पर ऑर्डर करें, बेस्ट नॉन स्लिपरी मॉनसून स्लीपर्स (footwear for ladies)। YOHO की इस मॉनसून स्लीपर में सॉफ्ट कुशन फुटबेड है, जो पैरों पर बेहद आरामदायक महसूस होता है। यह फुटवियर लाइटवेट और वाटरप्रूफ है, आप इसे बेफिक्र होक...