नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- Delhi Monsoon 2025: हर साल मॉनसून आते ही दिल्ली की सड़कें पानी-पानी हो जाती है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी आम जनता को होती है। ऐसे में इस साल ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए दिल्ली की भाजपा सरकार लगातार कोशिश कर रही है। इसमें संवेदनशील जगहों पर ऑटोमेटिक पंप लगाने से लेकर कर्मियों की तैनाती तर, हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ जलभराव वाले मिंटो ब्रिज अंडरपास का दौरा किया। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, भारी बारिश के दौरान पानी को बाहर निकालने के लिए यहां ऑटोमेटिक पंप लगाए गए हैं और जमा हुए पानी को बाहर निकालने के लिए 2.5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है। ऑपरेटर भी चौबीसों घंटे ड्यूटी पर रहेंगे। जहां सबसे ज्यादा पानी भरता है, उन ...