गुड़गांव, मई 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मॉनसून में चार अंडरपास में जलभराव की स्थिति बनने का खतरा है। इनमें से तीन अंडरपास में पंप खराब हैं, जबकि एक अंडरपास में पंप लगाए नहीं गए हैं। यह खुलासा जीएमडीए की मॉकड्रिल के दौरान हुआ है। जीएमडीए ने मिलेनियम सिटी के 21 अंडरपास में मॉकड्रिल की है। यह अंडरपास जीएमडीए, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, एनएचएआई से संबंधित हैं। इन अंडरपास में दमकल विभाग की गाड़ियों की मदद से अंडरपास के अंदर बने गड्ढे में पानी छोड़ा गया। इसके बाद पंप से इस पानी को बाहर निकाला गया। 18 अंडरपास में पंप सही ढंग से काम करते मिले। राजीव चौक, मेदांता और सेक्टर-84/36बी अंडरपास में अधिकांश पंप खराब मिले। इन अंडरपास से पानी नहीं निकल रहा था। ऐसे में जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता ने एनएचएआई को पत्र लिखकर इन तीनों अंडरपास के पंप को मॉनस...