बांका, जुलाई 26 -- बौसी। निज संवाददाता बांका जिले के सबसे खूबसूरत चांदन पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश के बाद बेहद खूबसूरत दिख रहा है। चांदन डैम मॉनसून में लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। यहां पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई है और लोग जमकर रील्स बना रहे हैं। चांदन डैम में चार साल बाद पानी ओवर फ्लो हुआ है। इस वजह से पर्यटक चांदन डैम में ले रहे आनंद ले रहे हैं। यहां लगातार हुई बारिश से नजारा बेहद खास हो गया है। ओवरफ्लो होता पानी पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है। दरअसल, बांका जिले के बौसी प्रखंड स्थित चांदन डैम इस मॉनसून में एक बार फिर पूरी तरह से भर गया है। चार साल बाद डैम का यह दृश्य बेहद खास बन पड़ा है। डैम में जुलाई महीने में ओवर फ्लो करता पानी देखने को मिला। जिसमें बांका सहित आसपास के जिले से आए पर्यटकों के द्वारा खूब रील्स बनायी जा रह...