गिरडीह, जून 18 -- पीरटांड़। मॉनसून प्रवेश के साथ मधुबन में बिजली-पानी ठप हो गया है। एक तरफ रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है वहीं जलापूर्ति से लेकर विद्युत आपूर्ति ठप पड़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली बाधित होने से पानी की भी किल्लत हो रही है। मधुबन में बिजली-पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। यूं तो चिरकी से लेकर मधुबन तक जलसंकट हमेशा सुर्खियों में रहा है। ग्रामीण जलापूर्ति योजना ठप रहना चिरकी-मधुबन के लिए आम बात सी हो गई है पर मॉनसून प्रवेश के साथ बिजली की आंख-मिचौली पब्लिक को खूब रुला रही है। मधुबन चिरकी में ठप बिजली पानी ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। लगभग पांच-छह दिनों से चिरकी-मधुबन ग्रामीण जलापूर्ति योजना येन केन प्रकारेण बाधित है। जलापूर्ति बाधित होने से लोग परेशान थे पर मॉनसून प्रवेश के...