रायपुर, मई 29 -- छत्तीसगढ़ में मॉनसून की एंट्री हो गई है। दंतेवाड़ा जिले के रास्ते छत्तीसगढ़ में मॉनसून का प्रवेश हुआ है। वहीं प्री-मॉनसून की वजह से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्की, मध्यम और भारी बारिश का दौर जारी है। मॉनसून सप्ताहभर में पूरे राज्य में सक्रिय हो जाएगा। वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए 17 जिलों में बारिश का ऑरेंज और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश के साथ बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है, साथ ही 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है। उधर बीते कई दिनों से हो रही बारिश से नौतपा का असर बिल्कुल खत्म हो गया है। बारिश की वजह से बस्तर संभाग में अधिकतम तापमान 31 डिग्री के आसपास ही है। वहीं प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.1 दंतेवाड़ा में रिकॉर्ड किया गया है। रायपुर मौसम...