नई दिल्ली, जून 9 -- उत्तर भारत में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं और बारिश का इंतजार कर रहे हैं। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिन उत्तर भारत में हीटवेव का कहर जारी रहेगा। इसके बाद बारिश की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार और राजस्थान समेत उत्तर के अन्य राज्यों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह मौसम करवट ले सकता है।कहां अटका है मॉनसून मौसम विभाग का कहना है कि 11 जून तक भीषण गर्मी पड़ेगी। वहीं दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। 7 जून तक मॉनसून महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम के बड़े हिस्से तक पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 29 मई से मॉनसून पश्चिमी क्षेत्र के मुंबई और पूर्वी क्षेत्र के बिहार-बंगाल बॉर्डर पर बालू घाट में रुका हुआ है। दरअसल अरब...