गोड्डा, जून 19 -- गोड्डा। गोड्डा समेत आसपास के इलाकों में बुधवार को रुक-रुक कर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मॉनसून का विस्तार हो रहा है। आगामी दिनों में बारिश में और वृद्धि होगी। मॉनसून के फैलाव के लिए सभी परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं, जिससे आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद राजेश ने बताया कि 19 से 21 जून के बीच गोड्डा समेत पूरे संथाल परगना में बारिश के साथ तेज हवा और मेघगर्जन की संभावना है। कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। बारिश से जहां आम जनजीवन को भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं यह किसानों के लिए भी बड़ी सौगात बनकर आई है। पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी और नमी की कमी के कारण भीषण गर्मी से लोग परेशान थे और खेतों म...