हाथरस, जुलाई 1 -- हाथरस। जुलाई माह लगने से पहले ही मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है। रविवार की देर रात से लेकर सोमवार शाम तक बादल जमकर बरसे। लगातार कई घंटे तक कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। लगातार कई घंटे तक हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरे दिन मौसम सुहाना रहने से लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली। शाम को लोगों ने घरों से बाहर निकलकर मौसम का लुत्फ उठाया। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून एक्सप्रेस समय से कई दिन पहले ही देश में पहुंच चुकी है। जिसका असर भी दिखने लगा है। रविवार की मध्य रात दो बजे झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। मध्य रात्रि से लेकर सोमवार की शाम तक भी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। रा...