जमुई, जून 19 -- मॉनसून ने दी दस्तक, किसानों के चेहरे खिले मॉनसून ने दी दस्तक, किसानों के चेहरे खिले बरहट , निज संवाददाता मॉनसून ने क्षेत्र में जोरदार दस्तक दी है। बुधवार की सुबह से तेज मेघगर्जन के साथ हुई पहली झमाझम बारिश ने न केवल मौसम को खुशनुमा बना दिया, बल्कि किसानों के चेहरों पर भी रौनक ला दी है।पिछले कई दिनों से क्षेत्रवासी भीषण गर्मी और उमस से परेशान थे। तापमान में लगातार वृद्धि और वातावरण में चिपचिपाहट ने जनजीवन को बेहाल कर दिया था। ऐसे में हुई बारिश से लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिली है। ठंडी हवाओं और ताजगी भरे मौसम ने सभी को सुकून पहुंचाया। इस बारिश का सबसे अधिक लाभ किसानों को मिलता। खेतों में नमी आने से अब सिंचाई की आवश्यकता कम हो गई है। जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है। किसान अब उत्साह के साथ खेतों में उतरकर कृषि कार्यों में ...