शिमला, अगस्त 18 -- हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य में अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग ने 24 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया है। 18 से 20 अगस्त तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक व अंधड़ के साथ भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, वहीं 21 अगस्त को अंधड़ चलने का पूर्वानुमान है। इसके बाद 22 से 24 अगस्त तक एक बार फिर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। लगातार हो रही वर्षा से प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। सोमवार को सिरमौर के पांवटा साहिब, कुल्लू के आनी और मंडी सदर उपमण्डल में संबंधित एसडीएम ने सभी शिक्षण संस्थानों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया। बीती रात सिरमौर के धौलाकुआं में सर्वाधिक 113 मिमी बारिश दर्ज हुई, जबकि जोत और मेलर...