नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- देश के विभिन्न हिस्सों से मॉनसून वापसी की तैयारी में है। हालांकि, इससे पहले जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी वाली रेखा फिलहाल श्रीगंगानगर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर और गुजरात के कुछ हिस्सों से होकर गुजर रही है। अगले दो दिनों में राजस्थान, पंजाब और गुजरात के कुछ और हिस्सों से मॉनसून के वापस होने की संभावना है। इस बीच, तेलंगाना और विदर्भ के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है। बिहार, असम, मेघालय और बंगाल की खाड़ी में भी चक्रवाती हवाओं का प्रभाव देखा जा रहा है। इन मौसमी प्रणालियों के चलते देश के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। यह भी पढ़ें- देहरादून में बादल फटने से तबाही, सहस्त्रधारा में बहीं दुकानें और कई लापता- VIDEO अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागा...