मोतिहारी, जून 25 -- रक्सौल। मानसून शुरू होते ही रक्सौल नगर की स्थिति नरकीय होने लगी है। बारिश के बाद मेन रोड सहित गली मोहल्ले के झील में तब्दील होने की घटना का रिल खूब वायरल हो रहा है, इससे नगर परिषद प्रशासन के उडाही के काम की पोल खुल रही है। लोगों का कहना है कि यदि यहीं स्थिति रही तो इस बार रक्सौल नगर बारिश में डूब जायेगा। दरअसल, रक्सौल नगर परिषद के बोर्ड बैठक में यह संकल्प जताया गया था कि 15 जून तक नालों की उड़ाही पूरी कर ली जाएगी। लेकिन,धरातल पर ऐसा नहीं हो पाया। अभी भी ब्लॉक रोड सहित कई मोहल्ले में उड़ाही का कार्य बाकी है। नगर में नालों के बेतरकीब और अव्यवस्थित निर्माण, जीर्ण शीर्ण स्थिति, कच्चे नाले समस्याएं खड़ी कर रहे हैं। रक्सौल के मेन रोड में पूर्व में दोनों ओर बने बड़े नालों की जगह आरसीडी द्वारा नव निर्माण में महज दो फीट गहरा ना...